Palak Muchhal के किस गाने को मिले 100 करोड़ व्यूज? सलमान खान की फिल्म में सोनम के लिए दी थी आवाज

Palak Muchhal Song Complete 1 Billion Views: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पलक मुच्छल की आवाज इतनी मीठी है कि हर किसी के दिल में उतर जाती है। उन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘बाहुबली’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों के गाने गए हैं। अब उनके एक गाने ने इतिहास रच दिया है। पलक के एक गाने को फैंस का इतना प्यार मिला कि यूट्यूब पर उस गाने पर 100 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। ये गाना सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का है।

‘प्रेम रतन धन पायो’ को मिले 100 करोड़ व्यूज
‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक को पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी थी। सोनम कपूर के लिए पलक मुच्छल ने ये गाना गाया था और अब इस पर 1 बिलियन यानी 100 करोड़ आ चुके हैं। आपको बता दें, ये गाना साल 2015 में रिलीज हुआ था। अब 9 साल में इस गाने ने ये रिकॉर्ड बना लिया है। भले ही गाना ‘प्रेम रतन धन पायो’ 9 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। इस बात का सबूत यूट्यूब पर मिले 100 करोड़ व्यूज ही हैं।

---विज्ञापन---
9 साल बाद भी सुपरहिट है पलक मुच्छल का गाना
अब ये पल सिंगर पलक मुच्छल के लिए बेहद खास है। ये सेलिब्रेशन का मौका है। बेहद कम गानों पर इतने व्यूज देखने को मिलते हैं। अब सिंगर के लिए ये किसी माइलस्टोन से कम नहीं है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ‘प्रेम रतन धन पायो’ के यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज पूरे होने की जानकारी दी है। साथ ही इस पोस्ट पर सलमान खान, सोनम कपूर और सिंगर हिमेश रेशमिया को भी टैग किया है। अब सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर पलक मुच्छल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें। www.ninnnews.com Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। https://www.youtube.com/@newindianewsnetwork
#first1news #tranding #latestnews #viralnews