ऋषभ पंत को क्या हो रहा है बार-बार क्यों टूट रहे हैं? | Ponting ने बताई असली वजह!"
Ahaan Panday और Aneet Padda बने IMDb के टॉप पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज, Saiyaara डायरेक्टर का भी दिखा क्रेज
IMDb Popular Indian Celebrities List: IMDb ने एक नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ऑडियंस ने पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज को चुना है और 'सैयारा' के एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक, इस लिस्ट में टॉप 3 में दिखाई दे रहे हैं।
IMDb Popular Indian Celebrities List: ‘सैयारा’ फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। थिएटर से ‘सैयारा’ के फैंस के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो साबित कर रहे हैं कि इस साल ना इससे अच्छी फिल्म आई थी और ना आ सकती है। ये फिल्म 6 दिन में 153 करोड़ रुपये छाप चुकी है। दूसरी तरफ इस फिल्म का टाइटल ट्रैक नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। फिल्म की कहानी हो, स्टारकास्ट हो या फिर म्यूजिक, इस वक्त सब कुछ ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच अब IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट सामने आ गई है।
IMDb ने अनाउंस किए पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज के नाम
IMDb ने पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज के नाम अनाउंस किए हैं और इसमें भी ‘सैयारा’ फीवर ही देखने को मिला है। अहान पांडे और अनीत पड्डा अब पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने अब पॉपुलैरिटी के मामले पर बॉलीवुड में काम कर रहे दिग्गज एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। एक ही फिल्म से ‘सैयारा’ एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा इंडस्ट्री पर रूल करने लगे हैं । साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी भी इस लिस्ट में एंट्री ले चुके हैं। मोहित सूरी की रैंकिंग जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
---विज्ञापन---
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मचाया गदर
आपको बता दें, फैंस की पसंद के मुताबिक IMDb की ये लिस्ट तैयार की जाती है। ऐसे में अब फैंस ने अहान पांडे को नंबर 1 की पोजीशन दी है। अहान पांडे IMDb पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन पर हैं। उनके बाद इस लिस्ट में नंबर 2 पर ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फैंस ने तीसरे नंबर पर ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा को चुना है।
#first1news #tranding #latestnews #viralnews