कौन हैं Adinath Kothare? जो रणबीर कपूर की रामायण में होंगे ‘भरत’, अब तक इन किरदारों की हुई एंट्री


Adinath Kothare In Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण पिछले काफी वक्त से चर्चाओं में बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही रणबीर कपूर समेत अन्य स्टार्स ने पहले भाग की शूटिंग पूरी की है। मेकर्स की ओर से रामायण का फर्स्ट लुक वीडियो भी जारी कर दिया गया है। फिल्म में अलग-अलग किरदारों को निभाने वाले ज्यादातर एक्टर्स के चेहरों से पर्दा उठाया जा चुका है। अब खबर है कि आदिनाथ कोठारे रणबीर कपूर के छोटे भाई भरत के लिए फाइनल किए गए हैं। इस बात की पुष्टि एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में कर दी है। आइए जानते हैं उनके बारे में…

कौन हैं रामायण के ‘भरत’ आदिनाथ कोठारे?
13 मई, 1984 को मुंबई में जन्मे आदिनाथ कोठारे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ’83’ से डेब्यू किया था। वह दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर महेश कोठारे के बेटे हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई बल्कि डायरेक्शन में भी महारत हासिल की है।

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें। www.ninnnews.com Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। https://www.youtube.com/@newindianewsnetwork
#first1news #tranding #latestnews #viralnews