Haryana पश्चिमी दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें ||
Haryana अब विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा- अनिल विज
- [Edited By:Haryana DESk]
- 22-Aug-2025;
हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 27 अगस्त तक बढा दिया गया है, बीएसी की बैठक में हुआ निर्णय- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
अब विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा- अनिल विज
विधानसभा के सत्र में विपक्ष की हर बात का जवाब सरकार देने के लिए तैयार- विज
चण्डीगढ, 22 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 27 अगस्त तक बढा दिया गया है। अब विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा। इसके अलावा, विज ने कहा कि विधानसभा के सत्र में विपक्ष की हर बात का जवाब सरकार देने के लिए तैयार है।
विज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के उपरांत पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी दलों के नेता उपस्थित थे और कमेटी ने निर्णय लिया है कि सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढा दी जाए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न होने के सवाल के जवाब में श्री विज ने बताया कि ‘‘ये कांग्रेस के निर्णय न लेने की क्षमता के कारण है, कांग्रेस पार्टी में किसी को भी नेता न मानने के कारण है, कांग्रेस पार्टी में किसी का भी आदेश न चलने के कारण है’’।
अंबाला छावनी से चण्डीगढ के बीच नई यात्री रेलगाडी चलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में एक मांग आई थी कि रोजाना के यात्रियों का ट्रेन का लिंक रेलगाडी ही बनती है। इसलिए उनके द्वारा रेल मंत्री को एक पत्र लिखा गया था, जिस पर रेल मंत्री का उत्तर आया है कि इस संबंध में फिजीबिलटी जांच करवाई जाएगी।
##anilvij #cmharyana #bjpharyana #gurgoannews
#first1news #tranding #latestnews #viralnews


- गुरुग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह , सरकार गुरुग्राम के विकास को लेकर गंभीर, जल्द ही धरातल पर दिखेंगे सार्थक बदलाव कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं को गहराई से समझ रही है और उनके स्थायी समाधान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद से न केवल स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान हुई बल्कि उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यालय स्तर से संबंधित विकास संबंधी फाइलों को प्राथमिकता से निपटाते हुए गति प्रदान की है।





