Haryana पश्चिमी दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें ||
13 अगस्त 2025
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस हाईकमांड द्वारा 12 साल बाद हरियाणा में संगठन सृजन अभियान के तहत 22 जिला ग्रामीण व 10 जिला शहरी अध्यक्ष सहित सभी 32 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करके हरियाणा कांग्रेस संगठन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का हार्दिक स्वागत करते हुए इसे बहुत ही सकारात्मक कदम बताया। विद्रोही ने नवनियुक्त सभी 32 जिलाध्यक्षों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त सभी 32 जिला अध्यक्ष कांग्रेस के जमीन से जुड़े कर्मठ व प्रतिबद्ध सिपाही है। जमीन से जुडे प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष पदों पर नियुक्त करने से कांग्रेस का 11 साल बाद विधिवत संगठन अब बूथ स्तर पर निर्मित हो जायेगा। जमीनी धरातल की सच्चाई यह है कि हरियाणा में कांग्रेस के पास भाजपा से कहीं ज्यादा मजबूत व प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की फौज मौजूद है जिसके बल पर 11 सालों से प्रदेश में विधिवत संगठन न होने के बावजूद कांग्रेस भाजपा को मजबूत टक्कर देती आ रही है। विद्रोही ने कहा कि भाजपा के पास अधिकांश सिद्धांतहीन, अवसरवादी, दल-बदलू नेता है जो ताश के पत्तों पर खडे भाजपा के कथित महल को हवा में उडाने में जरा भी देर नही लगेगी। भाजपा चाहे जितनी लम्बी-चौडी हांके, उसका हरियाणा में मूल आधार कांग्रेस से दलबदल करके भाजपा में गए नेता ही है। यह आधार अब खिसकने की ओर है और हरियाणा में कांग्रेस का फिर से वर्चस्व स्थापित करने की शुरूआत हो चुकी है। कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन सजृन अभियान के तहत हरियाणा में 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ मजबूत संगठन निर्माण की शुरूआत कर दी है। नवनियुक्त 32 जिला अध्यक्षों में पिछडे, दलित, शहरी, वंचितों, शोषितों सहित सभी वर्गो की सामाजिक न्याय की अवधारणा के तहत नियुक्तियां बहुत ही सकारात्मक पहल है। विद्रोही ने कहा कि अहीरवाल, मेवात, रेवाडी जिले से सुभाष छावडी, प्रवीण चौधरी, महेन्द्रगढ़ जिले से सत्यवीर झूकिया, गुरूग्राम से वर्धन यादव व पंकज डावर और मेवात से साहीदा खान की नियुक्तियां स्वागतयोग्य व सराहनीय कदम है। विद्रोही ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे कांग्रेस हाईकमांड के निर्णय व सोच के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करे। संगठन सृजन अभियान विस्तार में सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को आने वाले 2-3 माह में सम्मानजनक भूमिका मिलेगी। सभी मिलकर मोदी-भाजपा-संघ की फासिस्ट सोच के खिलाफ एकजुट होकर लोकतंत्र व संविधान बचाने की लम्बी लडाई में अपनी आहुति डाले।
##haryana #mahilabalvikasvibhag #dcrevadi #chiefsecraitryharyana #cmharyana
#first1news #tranding #latestnews #viralnews


- गुरुग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह , सरकार गुरुग्राम के विकास को लेकर गंभीर, जल्द ही धरातल पर दिखेंगे सार्थक बदलाव कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं को गहराई से समझ रही है और उनके स्थायी समाधान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद से न केवल स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान हुई बल्कि उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यालय स्तर से संबंधित विकास संबंधी फाइलों को प्राथमिकता से निपटाते हुए गति प्रदान की है।





