Haryana पश्चिमी दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें ||
हरियाणा के कृषि मंत्री ने राजकुमार राघव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
- [Edited By:alok]
- 16-Aug-2025;
हरियाणा के कृषि मंत्री ने राजकुमार राघव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस आयोजन के दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा राजकुमार राघव (निदेशक राघव डायग्नोस्टिक सेंटर ,) खांडसा रोड गुरुग्राम को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुग्राम के जिला उपायुक्त , पुलिस आयुक्त और नगराधीश महोदया उपस्थित थे।पिछले 24 सालो से राजकुमार राघव अपने लैब के माध्यम से गुरुग्राम की जनता की सेवा में लगे है।CGHS का पैनल युक्त यह लैब हर माह 11 तारीख को अपने सभी सेंटर्स पर सभी के लिए फ्री ब्लड शुगर, BP संबंधित टेस्ट मुहैया कराते है। राज कुमार राघव गुरुग्राम जिले के सहजवास गांव के रहने वाले है। समाज सेवा के लिए सीख इन्हें अपने पिता अशोक कुमार राघव सेवानिवृत्त BSF और अपने दादा स्वर्गीय मामराज सिंह के जीवन से मिली है। राजकुमार राघव गुरुद्वारा कमेटी के साथ मिलकर बहुत ही कम रेट पर लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहें है।
#first1news #tranding #latestnews #viralnews


- गुरुग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह , सरकार गुरुग्राम के विकास को लेकर गंभीर, जल्द ही धरातल पर दिखेंगे सार्थक बदलाव कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं को गहराई से समझ रही है और उनके स्थायी समाधान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद से न केवल स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान हुई बल्कि उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यालय स्तर से संबंधित विकास संबंधी फाइलों को प्राथमिकता से निपटाते हुए गति प्रदान की है।





