12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
चंडीगढ़, 30 जुलाई। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो ने हिसार भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी गगनदीप ग्रोवर निवासी रतिया जिला फतेहाबाद व आरोपी शेषकरण निवासी फतेहाबाद (प्राईवेट व्यक्ति) कोे अभियोग की तफतीश में उनके विरूद्ध पर्याप्त तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियान को न्यायालय फतेहाबाद में पेश करके पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा।
मामला यह था कि केन्द्रीय सहकारी बैंक, फतेहबाद मंें दिनाक 1.1.2016 से दिनांक 31.3.2018 तक की अवधि में 1144 उम्मीदवारो को कुल 74,92,09,785-/ रूप्ये की राशि के ऋण वितरित किये गये। उपरोक्त दोनांे आरोपियों द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंक फतेहबाद के प्रबन्धक से मिलीभगत करके उम्मीदवारो को फर्जी ऋण स्वीकृत करवाये गये है तथा ऋण स्वीकृति होने उपरान्त उम्मीदवारो से कुछ हिस्सा स्वयं के लिये बतौर कमीशन लिया गया है। इस प्रकरण में पहले ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
##anilvij #cmharyana #pakistan #indianarmy #haryanabreaking #indiavspakistan
#first1news #tranding #latestnews #viralnews
- गुरुग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह , सरकार गुरुग्राम के विकास को लेकर गंभीर, जल्द ही धरातल पर दिखेंगे सार्थक बदलाव कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं को गहराई से समझ रही है और उनके स्थायी समाधान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद से न केवल स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान हुई बल्कि उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यालय स्तर से संबंधित विकास संबंधी फाइलों को प्राथमिकता से निपटाते हुए गति प्रदान की है।

