ऋषभ पंत को क्या हो रहा है बार-बार क्यों टूट रहे हैं? | Ponting ने बताई असली वजह!"
3 अहम खिलाड़ी चोटिल, एक सीरीज से बाहर, इंजर्ड प्लेयर्स की लंबी हो रही कतार, कैसे होगा मैनचेस्टर में कमबैक?
IND vs ENG: इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। एजबेस्टन में मिली जीत के बाद शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड को लॉर्ड्स में हार का मुंह देखना पड़ा। मैनचेस्टर में अब टीम इंडिया से हर कोई कमबैक की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सामने एक नहीं कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट हर दिन के साथ ही लंबी होती चली जा रही है। ऋषभ पंत तो चोटिल थे ही अब आकाशदीप और अर्शदीप भी इंजर्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी तो इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों की इंजरी ने भारतीय खेमे का सिरदर्द बढ़ा दिया है और टीम कॉम्बिनेशन भी बुरी तरह से हिल गया है।
इंजर्ड प्लेयर्स से परेशान टीम इंडिया
लॉर्ड्स टेस्ट में कीपिंग के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। माना जा रहा है कि पंत चौथे टेस्ट में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में दिखाई देंगे। अब इस स्थिति में भारतीय टीम को या तो मजबूरन ध्रुव जुरैल को प्लेइंग 11 में मौका देना पड़ेगा या फिर केएल राहुल के हाथों में दस्ताने सौंपने होंगे। पंत बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं और इस वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें सिर्फ बैटर के तौर पर भी जरूर खिलाना चाहेगी। नीतीश रेड्डी इंजरी की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
---विज्ञापन---
लॉर्ड्स टेस्ट में नीतीश प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। अब नीतीश की जगह पर कप्तान गिल और कोच साहब किसको मौका देंगे यह देखना दिलचस्प होगा। शार्दुल ठाकुर एक बेस्ट ऑप्शन हैं, लेकिन उनकी फॉर्म कोई खास नहीं है। नीतीश की जगह अगर किसी तेज गेंदबाज को मौका दिया जाता है, तो टीम का बैटिंग ऑर्डर कमजोर पड़ जाएगा।
#first1news #tranding #latestnews #viralnews