IIT कानपुर ने NCERT किताबों के लिए बनाई ऐसी स्पेशल स्याही, आसमान छूने लगी सेल

NCERT Books Sale: पायरेटेड किताबों के खिलाफ एनसीईआरटी के अभियान का असर दिख रहा है, जिससे पाठ्यपुस्तकों की बिक्री दोगुनी होकर 526 करोड़ रुपये हो गई है। आईआईटी कानपुर की विकसित एंटी-पायरेसी तकनीक के अलावा किताबों की कीमतों में कमी की गई है। करोड़ों रुपये की नकली किताबें जब्द की जा रही हैं।
NCERT Books Sell New Record
NCERT किताबों की बिक्री बढ़ी

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पायरेटेड पाठ्यपुस्तकों को छापने वाले और बेचने वालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के नतीजे अब सामने आए हैं। शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को संसद में एक लिखित सवाल के जवाब में बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की बिक्री का आंकड़ा दोगुने से ज्यादा होकर 526 करोड़ हो गया है, 2023-24 में यह 232 करोड़ ही था।

एनसीईआरटी ने एंटी पायरेसी अभियान के लिए आईआईटी कानपुर की भी मदद ली, आईआईटी ने एक ऐसा केमिकल तैयार किया है, जिसका प्रयोग पेपर प्रिंटिंग के लिए किया जाता है। इस तरह से एनसीईआरटी किताबों की नकल करना मुश्किल हो रहा है। एनसीईआरटी ने क्लास 6 की एक पाठ्यपुस्तक की 10 लाख प्रतियों पर एक तकनीक- आधारित एंटी- पायरेसी सॉल्यूशन का प्रायोगिक परीक्षण भी किया है।

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें। www.ninnnews.com Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। https://www.youtube.com/@newindianewsnetwork
#first1news #tranding #latestnews #viralnews