जब से सीएम नायब सैनी ने गृह विभाग संभाला है, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ रहे – दुष्यंत चौटाला

खराब कानून व्यवस्था के कारण हरियाणा के हालात बेहद चिंताजनक,

पुलिस पर सीएम की पकड़ नहीं – पूर्व डिप्टी सीएम

गुरुग्राम, 23 जुलाई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास जब से गृह विभाग आया है, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ते ही जा रहे है और ऐसा लगता है कि पुलिस पर सीएम की कोई पकड़ नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि नायब सैनी के सीएम बनने से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था के हाल कुछ हद तक ठीक थे। बुधवार को जेजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मशहूर कलाकार एवं जेजेपी नेता राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला और निरंतर मिल रही धमकियां को लेकर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा।

सबसे पहले | सबसे तेज़ | आँखो देखी सभी खबरों को आपके सामने लाये इस सफर में आप भी करे आपके एरिया गांव, शहर, कस्बे की सभी खबरों को हमारे साथ साँझा अपने एरिया की खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए website visit करें। www.ninnnews.com Youtube पर खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe करें। https://www.youtube.com/@newindianewsnetwork
#first1news #tranding #latestnews #viralnews