Haryana पश्चिमी दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें ||
विश्व शांति केंद्र में जैनधर्म का प्रमुख “महापर्व पर्युषण” पर कल बुधवार से शुरू होगा- आचार्य लोकेश
पर्युषण महापर्व में प्रतिदिन प्रवचन व भक्ति संध्या का कार्यक्रम विश्व शांति केन्द्र गुरुग्राम में- आचार्य लोकेश
आत्म - आराधना का महान आध्यात्मिक पर्व है पर्युषण - आचार्य लोकेशजी
गुरुग्राम /नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025: विश्व शांति केंद्र गुरुग्राम में जैनधर्म का प्रमुख “महापर्व पर्युषण” विश्व विख्यात जैन आचार्य लोकेश जी के सान्निध्य में मनाया जाएगा | अहिंसा विश्व भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विविध विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है | विश्व शांति केंद्र सेक्टर 39 गुरुग्राम में दिनांक 20 से 27 अगस्त तक प्रतिदिन साँय 8 बजे से प्रवचन’ का सभी उपस्थित श्रद्धालु अनुयायी आगम-आधारित भगवान महावीर की वाणी के प्रवचनों को सुनकर पर्युषण पर्व की आराधना कर सकेंगे, वही योगाचार्य करण एवं योगाचार्य मंथन साधकों को ध्यान योग एवं भक्ति संध्या कराएँगे |
अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने पर्युषण महापर्व का आगाज करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में अनेक प्रकार के पर्व मनाए जाते है जिनमे से कुछ लोकिक, सामाजिक सांस्कृतिक, राष्ट्रीय पर्व है, उन्होने कहा पर्युषण आत्मराधना का महान आध्यात्मिक पर्व है । इस दौरान सभी श्रद्धालु भाई-बहनों को इस महान पर्व को सार्थक बनाने के लिए अपनी आंतरिक आत्मिक शक्तियों को जागरण के लिए प्रयत्न करने पर बल देंगे । उन्होने कहा हमारा शरीर केवल हाड़-मास का पुतला ही नहीं इसमे विश्व की परम सत्ता समाहित है, जिसे हम आध्यात्मिक अनुष्ठानों के द्वारा जागृत कर सकते है । उन्होने श्रद्धालु भाई-बहनों को इस दौरान अधिक से अधिक त्याग-तपस्या, ध्यान-स्वाध्याय आदि विविध आध्यात्मिक अनुष्ठानों से अपनी आत्मा को पवित्र निर्मल बनाने का आह्वान किया ।
उलेखनीय है कि जैन धर्म के प्रमुख महापर्व पर्युषण के दौरान बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाई-बहन अपने आपको त्याग-तपस्या, ध्यान-स्वाध्याय आदि विविध आध्यात्मिक अनुष्ठानों से अपनी आत्मा को पवित्र निर्मल बनाते है । जैन धर्म में जन्म लेने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की यह अभिलाषा होती है कि पर्युषन महापर्व के दौरान वह अधिक से अधिक धर्म आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में सम्मिलित रहे।
##anilvij #cmharyana #bjpharyana #mcdgurgaon #gmdagurgao
#first1news #tranding #latestnews #viralnews