Haryana पश्चिमी दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर जौ खाकर प्रस्थान करें ||
गुरुग्राम की बदहाली पर कांग्रेस शहरी, ग्रामीण अध्यक्षों के नेतृत्व में निगम कार्यालय पर हुआ हल्ला बोल
गुरुग्राम की बदहाली पर जिला कांग्रेस ने मिलकर निगम कार्यालय पर बोला हल्ला
गुरुग्राम की बदहाली पर कांग्रेस का नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोल
कांग्रेस ने गुरुग्राम की बदहाली पर प्रदर्शन करके भाजपा के विकास के दावों की खोली पोल
सड़ रहे गुरुग्राम, गड्ढों में तब्दील सडक़ों के मुद्दे पर गुरुग्राम जिला कांगे्रेस ने किया प्रदर्शन
-पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने शामिल होकर दी ताकत
-कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की नाकामियों को किया उजागर
-कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन में गुरुग्राम के आम और खास लोगों की भी रही भागीदारी
-जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन
गुरुग्राम। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम की बदहाली के विरोध में नगर निगम कार्यालय पर जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के गुड़गांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद राज बब्बर, हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे कैप्टन अजय सिंह यादव ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर दोनों युवा अध्यक्षों को ताकत देने का काम किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नगर निगम कार्यालय में नगर निगम आयुक्त की गाड़ी के सामने गंदगी डालकर बताया कि गुरुग्राम की जनता कैसे गंदगी झेल रही है। इसके बाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार को ज्ञापन देकर 15 दिन में गुरुग्राम की सफाई का अल्टीमेटम दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए राज बब्बर ने कहा कि गुरुग्राम की बदहाली पर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस शहर की बदहाली को विदेशी लोग उठा रहे हैं। इस शहर को सुअरों का घर कह रहे हैं। वे इस बात का समर्थन नहीं करते कि कोई गुरुग्राम को इस तरह से बदनाम करे, मगर सरकार और प्रशासन को इस पर सोचना चाहिए। यहां के हालातों को सुधारना चाहिए। गुरुग्राम इतना ज्यादा राजस्व सरकार को देता है, इसके बावजूद यहां के हालात बदतर हैं। जब हालात खराब होंगे तो सवाल उठने लाजिमी हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इन दिनों में गुरुग्राम के हालात सही कर दिए जाएं। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गुरुग्राम कूड़ाग्राम बन गया है। बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान और सुधार नहीं हो पा रहा। मंथली 10 करोड़ रुपये यहां साफ-सफाई पर खर्च होते हैं, उसके बाद भी हालात बेकार हैं। सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। अधिकारियों के भरोसे गुरुग्राम को छोड़ दिया गया है। सुधार के कुछ काम नहीं हो रहे।
भाजपा बताए कहां है अस्पताल, कहां है बस अड्डा: वर्धन यादव
कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष वर्धन यादव ने कहा कि गुरुग्राम की शहर की दयनीय स्थिति हो चुकी है। जो भाजपा विकास की बात करती है वह बताए गुरुग्राम का अस्पताल कहां है। गुरुग्राम का बस अड्डा कहां है। विकास का ढोल पीटने वाली भाजपा को अपने शासन पर ही शर्म आनी चाहिए। सरकार बताए कि पिछले 11 साल में सरकार ने गुरुग्राम में क्या सुधार कर दिए जिस पर गर्व किया जाए। गुरुग्राम को नरक बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कागजों में भले ही गुरुग्राम चमक गया हो, लेकिन हकीकत नरक जैसी है। इस दौरान कांग्रेस नेत्री सुनीता सहरावत, पर्ल चौधरी, अमित यादव, सूबे सिंह यादव, महेश घोड़ारोप, संतोख सिंह, प्रदीप जैलदार, सतबीर पहलवान, पूजा शर्मा, निर्मल यादव, सुनीता वर्मा, सीमा पाहुजा, नीरज यादव, सीमा हुड्डा, पवन चौधरी, महावीर बोहरा, संजय भारद्वाज, अशोक टांक, मुकेश डागर, भोले गुज्जर, हरकेश प्रधान, धर्मेंद्र मिश्रा, कश्मीर सिंह, रोहित मदान, सातवंती नेहरा, अमित कोचर, राजकुमार यादव, सुनीता, मनोज आहुजा, कुलदीप बडग़ुजर, मुकेश सिंगला, श्याम लाल, राजीव यादव, अनिल धानक, रविंद्र गुज्जर, ओमवीर बोहड़ा, प्रवीन यादव, दीपक दहिया, गुरिंदरजीत सिंह, दीपक सोनी, अनिल कन्हई समेत अनेक कार्यकर्ताओं, नेताओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों और समस्याओं को उठाया।
#gurgaon #gurgaon city #gurgaon news #congress #gurgaon renamed #gurgaon breaking news #new name of gurgaon #congress party #gurgaon electricity #gurgaon property news #congress party news #congress party video #congress vote chori mudda #indian national congress #congress party latest video #congress mla in madhya pradesh #madhya pradesh congress mla news #congress mla in madhya pradesh hotel #gurugram #gurugram crime news #gurugram news #education news gurugram #gurugram today #etv margadarsi #gurugram mirror
#first1news #tranding #latestnews #viralnews